स्वीडिश टेलीकॉम गियर निर्माता एरिक्सन अपनी साझा कंपनी में हिस्सेदारी को बेच दिया है।
कंपनी बिरला एरिक्सन ऑप्टिकल में अपनी 27.5% की हिस्सेदारी यूनिवर्सल केबल्स और विंध्य टेलीलिंक्स को बेच रही है। बिरला एरिक्सन ऑप्टिकल ने बीएसई को सूचित किया है कि यूनिवर्सल केबल्स और विंध्य टेलीलिंक्स ने एरिक्सन के साथ शेयर खरीद समझौता किया है। बीएसई में बिरला एरिक्सन के शेयर आज बुधवार को बढ़त के साथ 41.65 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 41.65 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 39.70 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.03 बजे कंपनी के शेयर 0.30 रुपये या 0.76% की बढ़त के साथ 40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 जुलाई 2016)
Add comment