वेदांत (Vedanta) ने 2 दक्षिण अफ्रीकी कंपनियों के साथ समझौता किया है।
कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी हिंदुस्तान जिंक की भूमिगत खदानों की सुरक्षा और उत्पादकता में सुधार के लिए यह समझौता किया है। इस समझौते के तहत वहाँ उपकरणों की आपूर्ति और प्रौद्योगिकी के हस्तांतरण किया जायेगा। इसके बाद कंपनी के शेयर में तेजी आयी है।
बीएसई में वेदांत का शेयर मंगलवार को 159.50 रुपये के बंद स्तर की तुलना में मामूली बढ़त के साथ 161.00 रुपये पर खुला है। वेदांत के शेयर का पिछले 52 हफ्तों की अवधि में उच्च स्तर 174.60 रुपये और निचला स्तर 58.10 रुपये रहा है। हरे निशान पर कारोबार करते हुए करीब 10 बजे इसने 174.60 रुपये के उच्च स्तर को छुआ। करीब पौने 1 बजे यह 7.25 रुपये या 4.55% की बढ़त के साथ 166.75 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 जुलाई 2016)
Add comment