प्रकाश इंडस्ट्रीज (Prakash Industries) ने 5.29 लाख इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं।
कंपनी को एफसीसीबी धारकों से नोटिस मिला, जिसके बाद कंपनी की एफसीसीबी रूपांतरण समिति ने इन एफसीसीबी को प्रति 10 रुपये वाले 5,29,978 इक्विटी शेयरों में परिवर्तित कर दिया। इसके साथ ही कंपनी की चुकता शेयर पूंजी 1,35,07,14,910 रुपये से बढ़ कर 1,35,60,14,690 रुपये हो गयी है।
बीएसई में प्रकाश इंडस्ट्रीज का शेयर बुधवार के 38.80 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को मामूली बढ़त के साथ 39.20 रुपये पर खुला है। बढ़त के साथ खुलने के बाद करीब साढ़े 10 बजे यह 1.30 रुपये या 3.35% की बढ़त के साथ 40.10 रुपये पर है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में प्रकाश इंडस्ट्रीज का शेयर 45.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 23.05 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 14 जुलाई 2016)
Add comment