खबरों के अनुसार भारत फाइनेंशियल (Bharat Financial) 600 करोड़ रुपये जुटायेगी।
कंपनी तीन निवेशक बैंकों से क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी) द्वारा 600 करोड़ रुपये जुटाने पर बात कर रही है। क्यूआईपी किसी भी सूचीबद्ध कंपनी द्वारा संस्थागत निवेशकों को प्रतिभूतियों की बिक्री को कहते हैं।
बीएसई में भारत फाइनेंशियल का शेयर बुधवार के 759.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को मामूली गिरावट के साथ 751.00 रुपये पर खुला। मामूली कमजोरी के साथ शुरुआत के बाद भारत फाइनेंशियल का शेयर करीब 10 लाल निशान पर पहुँच गया। करीब पौने 1 बजे यह 2.15 रुपये या 1.28% की गिरावट के साथ 757.05 रुपये पर है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में भारत फाइनेंशियल का शेयर 788.85 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 369.45 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 14 जुलाई 2016)
Add comment