
बायोकॉन ने कि जापानी नियामक से मंजूरी मिलने के बाद कंपनी की सहायक कंपनी फ़ूजी फिल्म फार्मा ने जापान में ग्लेरगीन इंसुलिन को जापान के बाजार में उतारा है।
इंस्युलिन ग्लेरगीन बीएस इंजेक्शन किट (एफएफपी) का विकास और उत्पादन बायोकॉन द्वारा किया गया है। बीएसई में बायोकॉन के शेयर पिछले दिन के बंद स्तर के मुकाबले आज शुक्रवार को 24.03 रुपये की शानदार बढ़त के साथ 737 रुपये पर खुले। पूर्वह्ना करीब 11.30 बजे कंपनी के शेयर 6.70 रुपये या 0.94 की बढ़त के साथ 719.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 जुलाई 2016)
Add comment