खबरों के अनुसार नागर विमानन महानिदेशालय जेट एयरवेज (Jet Airways) के बड़े हुए शुल्क की जाँच करेगा।
जेट एयरवेज ने घरेलू फ्लाइटों में केबिन बैग शुल्क में 900 रुपये की वृद्धि की है। बुधवार को कंपनी ने यह फैसला किया है, जिसकी नागर विमानन महानिदेशालय पड़ताल करेगा। यात्रिओं को क्लास के मुताबिक 7 से 10 किलो वाला एक बैग, एक लैपटॉप बैग और महिला यात्रिओं के लिए एक पर्स की अनुमति है। इसके अतिरिक्त बैग पर यह अतिरिक्त शुल्क वसूला जायेगा।
बीएसई में जेट एयरवेज का शेयर गुरुवार के 570.30 रुपये बंद स्तर की तुलना में आज हल्की मजबूती के साथ 571.00 रुपये पर खुला, मगर शुरुआती कारोबार से ही इसमें गिरावट रही है। करीब पौने 12 बजे कंपनी का शेयर 6.50 रुपये या 1.14% की गिरावट के साथ 563.80 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा जेट एयरवेज के शेयर का पिछले 52 हफ्तों की अवधि में उच्च स्तर 796.00 रुपये और निचला स्तर 283.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 जुलाई 2016)
Add comment