रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने अपने तिमाही नतीजे घोषित कर दिये हैं।
पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी के लाभ में 18.51% की बढ़त और आमदनी में 17.77% की गिरावट हुई है। कंपनी का लाभ 6,369 करोड़ रुपये बढ़ कर 7,548 करोड़ रुपये और आमदनी 67,533 करोड़ रुपये से घट कर 55,529 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 6.10 रुपये या 0.61% की बढ़त के साथ 1,012.55 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1,089.50 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 819.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 16 जुलाई 2016)
Add comment