टाटा मोटर्स (Tata Motors) की सालाना आम बैठक 9 अगस्त को होगी।
इस बैठक में कंपनी अगले 12 महीनों में गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर या रुपया मूल्यवर्ग गैर-परिवर्तनीय विदेशी मुद्रा बॉंड जारी कर के 3,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी। कंपनी गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर या गैर-परिवर्तनीय विदेशी मुद्रा बॉंडों को प्राइवेट प्लेस्मेंट आधार पर जारी करेगी।
बीएसई में शुक्रवार को टाटा मोटर्स का शेयर 7.20 रुपये या 1.48% की मजबूती के साथ 492.90 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में टाटा मोटर्स का शेयर 501.20 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 266.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 16 जुलाई 2016)
Add comment