
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारत फोर्ज, अपोलो हॉस्पिटल्स और ऐक्सिस बैंक शामिल हैं।
रिलायंस इंडस्ट्रीज : कंपनी के तिमाही लाभ में 7,227 करोड़ रुपये से बढ़ कर 7,548 करोड़ रुपये और आमदनी 49,957 करोड़ रुपये से बढ़ कर 53,496 करोड़ रुपये रही।
हिंदुस्तान यूनिलीवर : कंपनी आज अपने वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही के नतीजे घोषित करेगी।
भारत फोर्ज : भारत फोर्ज ने डिफेंस होल्डिंग कंपनी में हिस्सेदारी नहीं बेची है।
अपोलो हॉस्पिटल्स : अपोलो हॉस्पिटल्स अपनी ऋण सीमा बढ़ कर 3,500 करोड़ रुपये करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगा।
चांदनी टेक्सटाइल्स इंजीनियरिंग : कंपनी के बोर्ड ने इंजीनियरिंग डिवीजन के अलगाव को मंजूरी दे दी है।
ऐक्सिस बैंक : बैंक ने अपनी एमसीएलआर में 5-10 आधार अंकों की कटौती की है।
कैप्टन पॉलीप्लास्ट : कैप्टन पॉलीप्लास्ट उधार लेने की सीमा को बढ़ा कर 75 करोड़ रुपये करने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगा।
नैल्को : कंपनी 2,835 करोड़ रुपये के शेयर वापस खरीदने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी लेगी।
अर्णव कॉर्प : कंपनी के बोर्ड ने मीडिया और मनोरंजन के क्षेत्र में शुरुआत करने को मंजूरी दी है। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2016)
Add comment