पिरामल इंटरप्राइजेज (Piramal Enterprises) की प्रशासनिक समिति ने अपनी बैठक में एक महत्वपूर्ण फैसला किया है।
समिति ने 14 जुलाई को हुई अपनी बैठक में प्रति 10 लाख रुपये अंकित मूल्य वाले 350 सुरक्षित प्रतिदेय गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने की मंजूरी दी है। कंपनी इन डिबेंचरों को प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर जारी कर 35 करोड़ रुपये जुटायेगी। इन गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों को एनएसई में सूचीबद्ध किया जायेगा।
बीएसई में पिरामल इंटरप्राइजेज का शेयर शुक्रवार के 1,557.40 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली गिरावट के साथ 1,555.05 रुपये पर खुला है। करीब सवा 12 बजे पिरामल इंटरप्राइजेज का शेयर 6.15 रुपये या 0.39% की गिरावट के साथ 1,551.25 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में पिरामल इंटरप्राइजेज के शेयर का उच्च स्तर 1,589.20 रुपये और निचला स्तर 805.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2016)
Add comment