खबरों के अनुसार अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) केन्या में संयंत्र तैयार करने की योजना बना रही है।
कंपनी का यह संयंत्र बस असेंबली संयंत्र होगा। अशोक लेलैंड अपने वैश्विक विस्तार की योजना के अनुसार 70 करोड़ रुपये की लागत से यह संयंत्र तैयार करेगी।
बीएसई में अशोक लेलैंड का शेयर शुक्रवार के 91.70 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 92.00 रुपये पर खुला है। करीब सवा 1.30 बजे अशोक लेलैंड का शेयर 1.50 रुपये या 1.64% की मजबूती के साथ 93.20 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में अशोक लेलैंड के शेयर का उच्च स्तर 112.80 रुपये और निचला स्तर 74.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2016)
Add comment