
कैपिटल फर्स्ट (Capital First) को निदेशक मंडल की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यह मंजूरी 100 करोड़ रुपये गैर परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने के लिए मिली है। इन डिबेंचरों को प्राइवेट प्लेस्मेंट आधार पर जारी करने के लिए मिली है।
बीएसई में कैपिटल फर्स्ट का शेयर सोमवार के 619.65 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 628.00 रुपये पर खुला है। मजबूती के साथ कारोबार करते हुए कैपिटल फर्स्ट का शेयर अंत में 49.30 रुपये या 7.96% की बढ़त के साथ 668.95 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 677.00 रुपये और निचला स्तर 320.95 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 जुलाई 2016)
Add comment