
सन फार्मा (Sun Pharma) ने अपनी मूल कंपनी सन फार्मास्यूटिकल के साथ एक समझौता किया है।
कंपनी ने अमेरिकी बाजार में 1 करोड़ डॉलर के अग्रिम भुगतान के साथ मिर्गी के इलाज में इस्तेमाल होने वाली इलेप्सिया गोलियों की लाइसेंसिंग व्यवस्था के लिए यह समझौता किया है।
बीएसई में सन फार्मा का शेयर मंगलवार के 353.30 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 355.80 रुपये पर खुला है। करीब 12 बजे कंपनी का शेयर 7.95 रुपये या 2.25% की मजबूती के साथ 361.25 रुपये पर चल रहा है। साथ ही पिछले 52 हफ्तों की अवधि में सन फार्मा के शेयर का उच्च स्तर 441.79 रुपये और निचला स्तर 243.38 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 जुलाई 2016)
Add comment