खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें हिंदुस्तान जिंक, सास्केन कम्युनिकेशन, आईटीसी, विप्रो और एचडीएफसी बैंक शामिल हैं।
हिंदुस्तान जिंक : हिंदुस्तान जिंक के तिमाभी लाभ में 46.6% और आमदनी में 30.3% की गिरावट आयी है।
आरएस सॉफ्टवेयर : कंपनी चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 3.9 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी 3.2 करोड़ रुपये घाटे में रही थी।
प्लास्टिब्लेंड्स इंडिया : प्लास्टिब्लेंड्स इंडिया का तिमाही लाभ 20% घटा और आमदनी 11.7% बढ़ी।
सास्केन कम्युनिकेशन : तिमाही आधार पर सास्केन कम्युनिकेशन के लाभ में 10.3% की गिरावट और आय में 1.7% की बढ़त हुई है।
आईटीसी : आईटीसी आज अपने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे घोषित करेगी।
केईआई इंडस्ट्रीज : चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सालाना आधार पर केईआई इंडस्ट्रीज के लाभ में 44.4% और आमदनी में 8.2% की बढ़त हुई है।
न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर : न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर का लाभ तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में 23.4% की गिरावट के साथ 10.4 करोड़ रुपये रहा।
एचडीएफसी बैंक : एचडीएफसी बैंक आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगा।
श्री सीमेंट : कंपनी झारखंड में 600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
विप्रो : कंपनी को ग्रेटर टोरोंटो एयरपोर्ट्स से 7 साल के लिए रणनीतिक आईटी और बिजनेस ट्रांस्फॉर्मेशन के लिए ठेका मिला है। (शेयर मंथन, 21 जुलाई 2016)
Add comment