सालाना आधार पर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर (Nucleus Software) की आमदनी में 3% की गिरावट हुई है।
वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में हुई 92.7 करोड़ रुपये की आमदनी के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी की आमदनी 90 करोड़ रुपये रही। साथ ही इस बीच कंपनी के लाभ में भी 23.4% की गिरावट हुई और यह 14.1 करोड़ रुपये से घट कर 10.8 करोड़ रुपये रहा।
बीएसई में न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर का शेयर बुधवार के 212.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 207.95 रुपये पर खुला है। करीब पौने 12 बजे न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर के शेयर में 10.10 रुपये या 4.75% की गिरावट के साथ 202.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 353.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 145.20 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 21 जुलाई 2016)
Add comment