
हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) का शेयर आज अपने 52 हफ्तों के नये शिखर पर पहुँच गया।
कंपनी के निदेशक मंडल ने विशाख रिफाइनरी की क्षमता बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। कंपनी की इस रिफाइनरी की क्षमता बढ़ाने में 4 साल का समय लगेगा। इसके लिए कंपनी 20,928 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिससे इस रिफाइनरी की क्षमता 8.33 एमएमटीपीए से बढ़ कर 15 एमएमटीपीए हो जायोगी।
बीएसई में हिंदुस्तान पेट्रोलियम का शेयर बुधवार के 1,121.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 1,233.25 रुपये पर खुला है। करीब सवा 12 बजे हिंदुस्तान पेट्रोलियम के शेयर में 45.35 रुपये या 4.04% की बढ़त के साथ 1,166.50 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 1,233.25 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 636.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 21 जुलाई 2016)
Add comment