पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के लाभ में 106.57% की बढ़त हुई है।
कंपनी का लाभ 516.57 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,067.10 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा सालाना आधार पर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक की आमदनी में 23.21% की बढ़त हुई है। वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में हुई 6,384.63 करोड़ रुपये की आमदनी के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी की आमदनी 7,866.88 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर बुधवार के 782.00 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 787.00 रुपये पर खुला है। कारोबार के अंत में कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 21.20 रुपये या 2.71% की गिरवट के साथ 760.80 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 790.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 586.50 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 21 जुलाई 2016)
Add comment