
हेडलबर्गसीमेंट इंडिया (Heidelbergcement India) को चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 26.26 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
इसकी तुलना में वित्त वर्ष 2015-16 की समान अवधि में कंपनी को केवल 3.44 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इन अवधियों में कंपनी की आमदनी 438.92 करोड़ रुपये से बढ़ कर 470.49 करोड़ रुपये रही। इस तरह कंपनी के लाभ में 663.37% और आमदनी में 7.19% की बढ़त हुई है।
बीएसई में हेडलबर्गसीमेंट इंडिया का शेयर शुक्रवार को 0.95 रुपये या 0.75% की गिरावट के साथ 126.30 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 134.70 रुपये और निचला स्तर 60.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 जुलाई 2016)
Add comment