खबरों के अनुसार श्री सीमेंट (Shree Cement) ने झारखंड सरकार के साथ समझौता किया है।
कंपनी ने तीन लाख टन वार्षिक क्षमता वाले सीमेंट ग्राइंडिंग संयंत्र की स्थापना के लिए यह समझौता किया है। इस संयंत्र की स्थापना के लिए श्री सीमेंट 600 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
बीएसई में श्री सीमेंट का शेयर शुक्रवार को 89.10 रुपये या 0.55% की गिरावट के साथ 16,253.00 रुपये पर बंद हुआ। कल श्री सीमेंट का शेयर 16,474.65 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा, जो कि इसका 52 हफ्तों की अवधि का उच्च स्तर भी है, और 16,230.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में श्री सीमेंट के शेयर का निचला स्तर 9,350.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 जुलाई 2016)
Add comment