
सीएंट (Cyient) ने बीएसई को जानकारी दी है कि इसने एक नयी सहायक कंपनी की स्थापना की है।
कंपनी ने इजारइल में अपनी नयी सहायक कंपनी की स्थापना की है। सीएंट की इस नयी सहायक कंपनी का नाम सीएंट इजराइल इंडिया है।
बीएसई में सीएंट का शेयर शुक्रवार के 485.20 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 490.00 रुपये पर खुला। पूरे कारोबार के दौरान हरे निशान पर रहते हुए अंत में सीएंट का शेयर 3.80 रुपये या 0.78% की बढ़त के साथ 489.00 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में सीएंट के शेयर का उच्च स्तर 641.00 रुपये और निचला स्तर 370.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 जुलाई 2016)
Add comment