वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही के लाभ की तुलना में अतुल (Atul) के लाभ में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में 31.88% की बढ़त हुई है।
इसके अलावा कंपनी की आमदनी में भी 7.32% की बढ़त हुई है। कंपनी का लाभ 61.07 करोड़ रुपये से बढ़ कर 80.54 करोड़ रुपये और आमदनी 634.74 करोड़ रुपये से बढ़ कर 680.67 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में अतुल का शेयर सोमवार के 2,079.65 रुपये के बंद स्तर की तुलना में बढ़त के साथ 2,085.25 रुपये पर खुला है। मजबूत शुरुआत के बाद शुरुआती कारोबार में ही यह लाल निशान पर पहुँच गया। करीब 9.35 बजे यह 8.65 रुपये या 0.42% की गिरावट के साथ अतुल का शेयर 2,071.00 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 26 जुलाई 2016)
Add comment