वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही के लाभ की तुलना में केनरा बैंक (Canara Bank) के लाभ में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में 52.2% की गिरावट आयी है।
इसके अलावा बैंक की आमदनी में भी 3.8% की मामूली गिरावट हुई है। बैंक का लाभ 478.84 करोड़ रुपये से घट कर 228.95 करोड़ रुपये और आमदनी 12,252.64 करोड़ रुपये से घट कर 11,786.35 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में केनरा बैंक का शेयर सोमवार के 253.70 रुपये के बंद स्तर की तुलना में गिरावट के साथ 250.00 रुपये पर खुला है। कमजोर शुरुआत के बाद शुरुआती कारोबार में ही इसमें बढ़त का रुख शुरू हो गया। करीब 9.50 बजे 9.55 रुपये या 3.76% की मजबूती के साथ केनरा बैंक का शेयर 263.25 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 26 जुलाई 2016)
Add comment