टाटा मेटालिक्स (Tata Metaliks) के तिमाही लाभ में 202.27% की बढ़त हुई है।
कंपनी को वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में 7.48 करोड़ रुपये के लाभ की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में 22.61 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। हालांकि टाटा मेटालिक्स की आमदनी में 4.98% की गिरावट हुई है। कंपनी की आमदनी 257.76 करोड़ रुपये से बढ़ कर 244.92 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में टाटा मेटालिक्स का शेयर सोमवार के 458.90 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 461.20 रुपये पर खुला और 480.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। मजबूत शुरुआत के बाद शुरुआती कारोबार से ही टाटा मेटालिक्स का शेयर हरे निशान पर ही है।। करीब सवा 11 बजे टाटा मेटालिक्स का शेयर 13.65 रुपये या 2.97% की बढ़त के साथ 472.55 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 26 जुलाई 2016)
Add comment