
बुधवार के कारोबार में खबरों के कारण जो शेयर नजर में रहेंगे उनमें जी एंटरटेनमेंट, जी एंटरटेनमेंट, भारती इन्फ्राटेल, भारती एयरटेल और एचडीएफसी शामिल हैं।
जी एंटरटेनमेंट : जी एंटरटेनमेंट के तिमाही लाभ में 21.8% और आमदनी में 18.5% की बढ़त हुई है।
अंबुजा सीमेंट : कंपनी का तिमाही लाभ शानदार 76.5% की बढ़त के साथ 399.5 करोड़ रुपये रहा।
भारती इन्फ्राटेल : भारती इन्फ्राटेल को अप्रैल-जून तिमाही में 5.3% की बढ़त के साथ 756.2 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
यस बैंक : बैंक आज अपने चालू वित्त वर्ष की पहली की तिमाही के नतीजे घोषित करेगा।
आईडीएफसी : आईडीएफसी के लाभ में 28.7% की गिरावट हुई और यह 254.2 करोड़ रुपये से घट कर 181.2 करोड़ रुपये रह गया।
भारती एयरटेल : भारती एयरटेल आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
एचडीएफसी : एचडीएफसी आज अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे प्रस्तुत करेगी।
इंडियन बैंक : 2 अगस्त को फंड जुटाने के प्रस्ताव के लिए बैंक के निदेशक मंडल की बैठक होगी।
यूको बैंक : भारतीय रिजर्व बैंक ने केवाईसी / एएमएल दिशानिर्देशों में खामियों के लिए यूक बैंक पर 2 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया है।
एनटीपीसी : 15,000 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी करने पर विचार करने के लिए 29 जुलाई को कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक होगी। (शेयर मंथन, 27 जुलाई 2016)
Add comment