वेलस्पन कॉर्प (Welspun Corp) ने अमेरिका की मिडस्ट्रीम प्रमुख कंपनी के साथ एक समझौता किया है।
कंपनी ने यह समझौता अमेरिका में एक प्रतिष्ठित गैस परियोजना के लिए 274 किलोमीटर से अधिक के दूरी के लिए भारी दीवार, बड़े व्यास, 18 मीटर लंबाई, अनुदैर्ध्य सॉ लाइन पाइप की आपूर्ति के लिए किया है। इसके साथ ही कंपनी की ऑर्डर बुक (कुल ठेके) 5,500 करोड़ रुपये की हो गयी है।
बीएसई में वेलस्पन कॉर्प का शेयर मंगलवार के 88.60 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 89.05 रुपये पर खुला है। करीब 11.40 बजे कंपनी का शेयर 0.40 रुपये या 0.45% की बढ़त के साथ 89.00 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा वेलस्पन कॉर्प का शेयर पिछले 52 हफ्तों में 153.60 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 69.30 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 27 जुलाई 2016)
Add comment