बजाज होल्डिंग्स (Bajaj Holdings) ने अपने तिमाही नतीजे घोषित कर दिये हैं।
कंपनी के तिमाही लाभ में 30.4% की कमी आयी है। वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में हुए 123.1 करोड़ रुपये के लाभ के मुकाबले कंपनी को वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में 85.7 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। इस बीच कंपनी की आमदनी भी 27.7% घट कर 116.9 करोड़ रुपये रही, जो कि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 161.7 करोड़ रुपये थी।
बीएसई में बजाज होल्डिंग्स का शेयर बुधवार के 1,849.60 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज कमजोरी के साथ 1,825.00 रुपये पर खुला। कमजोर शुरुआत के बाद यह 1,745.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब सवा 2 बजे कंपनी का शेयर 43.50 रुपये या 2.35% की गिरावट के साथ 1,806.10 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 28 जुलाई 2016)
Add comment