शुक्रवार के कारोबार खबरों की वजह से जो शेयर नजर में रहेंगे उनमें आयशर मोटर्स, लार्सन ऐंड टुब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, सीएट, पीसी ज्वैलर और सेल शामिल हैं।
आयशर मोटर्स : कंपनी का लाभ 58.6% की बढ़त के साथ 373.3 करोड़ रुपये रहा।
मुथूट फाइनेंस : मुथूट फाइनेंस के लाभ में 47.5% की बढ़त हुई है। कंपन का लाभ 183.2 करोड़ रुपये से बढ़ कर 270.3 करोड़ रुपये हो गया।
लार्सन ऐंड टुब्रो : कंपनी आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
एलऐंडटी इन्फोटेक : एलऐंडटी इन्फोटेक का लाभ 228 करोड़ रुपये से बढ़ कर 236 करोड़ रुपये हो गया।
आईसीआईसीआई बैंक : बैंक आज चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही नतीजे घोषित करेगा।
सीएट : सीएट का तिमाही लाभ 14.5% की गिरावट के साथ 104.1 करोड़ रुपये रहा।
आईडीबीआई बैंक : आईडीबीआई बैंक ने आधार दर में 10 आधार अंकों की कटौती की है। नयी दर 1 अगस्त से लागू होगी।
डीएचएफएल : कंपनी बॉंड जारी कर के 4,000 करोड़ रुपये जुटायेगी।
सेल : सेल विदेशों में कोकिंग कोल परिसंपत्तियों के अधिग्रहण की योजना बना रही है।
पीसी ज्वैलर : कंपनी प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर 257 करोड़ रुपये के अनिवार्य परिवर्तनीय तरजीही शेयर जारी करेगी। (शेयर मंथन, 29 जुलाई 2016)
Add comment