गुरुवार को टेक सॉल्यूशंस (Take Solutions) के बोर्ड की प्रतिभूति जारी समिति की बैठक हुई।
इस बैठक में समिति ने प्रति 1 रुपये अंकित मूल्य वाले 1,08,36,800 इक्विटी शेयरों को प्रति 166.10 रुपये पर जारी और आवंटित करने की मंजूरी दे दी। इन शेयरों को कंपनी पात्र संस्थागत खरीदारों को कुल 1,79,99,92,480 रुपये में आवंटित करेगी।
टेक सॉल्यूशंस का शेयर आज मजबूत स्थिति में कारोबार कर रहा है। बीएसई में टेक सॉल्यूशंस का शेयर गुरुवार के 175.40 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली गिरावट के साथ 174.50 रुपये पर खुला। कमजोर शुरुआत के बाद इसमें शुरुआती कारोबार में तेजी शुरू हो गयी। करीब 12.50 बजे कंपनी का शेयर 8.70 रुपये या 4.96% की बढ़त के साथ 184.10 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 210.50 रुपये और निचला स्तर 100.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 जुलाई 2016)
Add comment