
एस्कॉर्ट्स (Escorts) के तिमाही लाभ में 33.45% की बढ़त हुई है।
वित्त वर्ष 2015-16 की अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 के समान समय में कंपनी का लाभ बढ़ने के साथ ही इसकी आमदनी में भी 9.35% की बढ़त हुई है। पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी का लाभ और आमदनी क्रमश: 35.18 करोड़ रुपये और 961.44 करोड़ रुपये रही थी। चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का लाभ और आमदनी बढ़ कर 46.95 करोड़ रुपये और 1,051.41 करोड़ रुपये रहे।
बीएसई में एस्कॉर्ट्स का शेयर गुरुवार के 259.20 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 261.00 रुपये पर खुला। मजबूत शुरुआत के बाद इसमें करीब पौने 10 बजे तक बढ़त आयी और इसके बाद इसमें गिरावट शुरू हुई। करीब 1.25 बजे कंपनी का शेयर 2.40 रुपये या 0.93% की बढ़त के साथ 261.60 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में एस्कॉर्ट्स के शेयर का उच्च स्तर 269.50 रुपये और निचला स्तर 112.70 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 जुलाई 2016)
Add comment