अजंता फार्मा (Ajanta Pharma) ने कहा है कि कंपनी को यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को यह मंजूरी ओरल सस्पेंशन के लिए ओमप्राजोल और सोडियम बाइकार्बोनेट पाउडर के लिए मिली है। यह ओरल सस्पेंशन के लिए जिगेरिड पाउडर का बायोइक्विवेलेंट जेनेरिक संस्करण है, जिसे कंपनी जल्द ही 20 मिलीग्राम/1680 मिलीग्राम और 40 मिलीग्राम/1680 मिलीग्राम पाउडर के पाउच में बाजार में उतारेगी।
बीएसई में अजंता फार्मा का शेयर गुरुवार के 1,725.60 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज हल्की कमजोरी के साथ 1,725.00 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान अजंता फार्मा का शेयर भाव 1,785.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और अंत में 51.60 रुपये या 2.99% की मजबूती के साथ 1,777.20 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 29 जुलाई 2016)
Add comment