आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर (IRB Infrastructure) को 2,100 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से उदयपुर से राजस्थान/गुजरात सीमा की 6 लैन वाली परियोजना में लगभग 113.800 किमी के लिए मिला है, जिसे 910 दिन के भीतर पूरा किया जाना है। इसके साथ ही आईआरबी की निर्माण ऑर्डर-बुक 10,000 करोड़ रुपये हो गयी है।
शुक्रवार को बीएसई में आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर 0.40 रुपये या 0.19% की बढ़त के साथ 216.10 रुपये पर बंद हुआ। कल कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 217.55 रुपये रहा था। साथ ही पिछले 52 हफ्तों में आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर का उच्च स्तर 272.20 रुपये और निचला स्तर 197.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 30 जुलाई 2016)
Add comment