एनसीएल इंडस्ट्रीज (NCL Industries) का तिमाही लाभ 55.2% घटा है।
कंपनी ने वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में 20.3 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था, जबकि चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 9.1 करोड़ रुपये रहा। हालांकि इस बीच कंपनी की आमदनी में 6.1% की बढ़त हुई है। एनसीएल इंडस्ट्रीज की आमदनी 157.8 करोड़ रुपये से बढ़ कर 167.5 करोड़ रुपये हो गयी।
आज बीएसई में एनसीएल इंडस्ट्रीज के शेयर ने भारी गिरावट के साथ शुरुआत की है। कंपनी का शेयर शुक्रवार के 132.35 रुपये के बंद स्तर की तुलना में कमजोरी के साथ 119.10 रुपये पर खुला है। करीब 10.10 बजे एनसीएल इंडस्ट्रीज का शेयर 13.85 रुपये या 10.46% की गिरावट के साथ 118.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 01 अगस्त 2016)
Add comment