
आज खबरों के कारण जो शेयर नजर में रहेंगे उनमें टेक महिंद्रा, टाटा कम्युनिकेशंस, टाटा मोटर्स, कोल इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक शामिल हैं।
टेक महिंद्रा : कंपनी के लाभ में 9.5% की गिरावट हुई है, जबकि इसकी आमदनी में 0.5% की बढ़त हुई है।
टाटा कम्युनिकेशंस : कंपनी के लाभ में 3.5% और आमदनी में 3.3% की गिरावट हुई है।
एनआर अग्रवाल : एनआर अग्रवाल को 1.2 करोड़ रुपये के घाटे मुकाबले चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 12.1 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
इंटरग्लोब एविएशन : इंटरग्लोब एविएशन के लाभ में 7.4% की गिरावट और आमदनी में 8.7% की बढ़त हुई है।
डेल्टा कॉर्प : पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले कंपनी को चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में 20 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
डीएफएम फूड्स : कंपनी के लाभ में सालाना आधार पर 23.8% और आमदनी में 10.6% की बढ़त हुई है।
सिम्ले फक्स कास्टिंग्स : सिम्लेा क्स कास्टिंग्स के लाभ में 85.7% की भारी गिरावट हुई है।
कोल इंडिया : कोल इंडिया का जुलाई में उत्पादन 36.74 एमटी रहा, जबकि कंपनी ने 40.29 एमटी का लक्ष्य रखा था।
टाटा मोटर्स : टाटा मोटर्स की जुलाई महीने की बिक्री में सालाना आधार पर 7% की बढ़त हुई है।
आईसीआईसीआई बैंक : आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी एमसीएलआर में 0.5% की कटौती की है। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2016)
Add comment