
जुलाई 2015 की तुलना में जुलाई 2016 में टाटा मोटर्स (Tata Motors) के वाहनों की कुल बिक्री में 7% की बढ़त हुई है।
जुलाई 2015 में कंपनी के निर्यात सहित कुल 40,154 वाहन बिके थे, जिसके मुकाबले जुलाई 2016 में कंपनी ने कुल 43,160 वाहन बेचे। कंपनी ने इनमें 10,335 यात्री वाहनों के मुकाबले 31% की बढ़त के साथ 13,547 और 5,078 वाहनों के निर्यात के मुकाबले 6% की बढ़त के साथ 5,371 वाहनों की बिक्री की। इसके अलावा कंपनी के कमर्शियल वाहनों की घरेलू बिक्री में 2% की बढ़त हुई है।
बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर सोमवार के 508.10 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज मामूली बढ़त के साथ 511.00 रुपये पर खुला है और करीब 10 बजे यह लाल निशान पर पहुँच गया। करीब सवा 12 बजे टाटा मोटर्स का शेयर 0.15 रुपये या 0.03% की मामूली गिरावट के साथ 507.95 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2016)
Add comment