
बीएसई में कैडिला हेल्थकेयर के शेयर में गुरुवार सुबह से ही तेजी है।
कंपनी के शेयर बुधवार के 347 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 349.80 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 11.23 बजे कंपनी के शेयर 27.85 रुपये या 8.03% की मजबूती के साथ 374.85 रुपये पर चल रहा है। वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में कंपनी का लाभ 22.59% घट कर 356.2 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 460.2 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी की आय भी 2406.6 करोड़ रुपये के मुकाबले 4.32% घट कर 2302.4 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 35523.87 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 04 अगस्त 2016)
Add comment