चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स (Tube Investments) का लाभ 42.40 करोड़ रुपये रहा।
इसके मुकाबले पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी ने 18.01 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। इस दौरान कंपनी की आय में भी 6.48% की वृद्धि हुई। कंपनी की आय 1,076.47 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,146.27 करोड़ रुपये हो गयी।
आज बीएसई में ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स का शेयर बुधवार के 548.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 555.00 रुपये पर खुला और 575.00 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। दूसरी ओर आज इसका निचला स्तर 549.00 रुपये रहा। अंत में ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स का शेयर 11.00 रुपये या 2.00% की बढ़त के साथ 559.80 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 04 अगस्त 2016)
Add comment