बीएसई में दीपक फर्टिलाइजर्स ऐंड पेट्रोकेमिकल्स कॉरपोरेशन के शेयर में शुक्रवार सुबह से ही तेजी देखनेको मिल रही है।
कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी नाइट्रिक एसिड क्षमता के विस्तार की योजना बानायी है। कंपनी की मौजूदा क्षमता 840,000 एमटीपीए है। नाइट्रिक एसिड क्षमता बढ़ाने के साथ कंपनी की क्षमता में 148,000 एमटीपीए की वृद्धि होगी। इस योजना में 550 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। कंपनी के शेयर आज बीएसई में गुरुवार के 168.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 173 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 10.12 बजे कंपनी के शेयर 3.60 रुपये या 2.13% की मजबूती के साथ 172.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 अगस्त 2016)
Add comment