
टाटा मोटर्स की जैगुआर लैंड रोवर की बिक्री में बढ़ोतरी हुयी है।
जुलाई में जेगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) की बिक्री 34% बढ़ कर 44,486 यूनिट्स हो गयी है। यह जुलाई महीने में अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री है। जुलाई जेएलआर यूरोप रीटेल बिक्री 24% और यूके की बिक्री 38% रही है। वहीं चीन की रीटेल बिक्री में 64% की वृद्ध हुयी है। अमेरिका में जेएलआर की बिक्री सालाना आधार पर 51% बढ़ी है। कंपनी की यात्री और व्यावसायिक वाहनों की बिक्री (निर्यात सहित) 7% बढ़ कर 43,160 वाहन हो गयी है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने 40.154 वाहनों की बिक्री की थी। बीएसई में टाटा मोटर्स के शेयर आज शुक्रवार को बढ़त के साथ 506 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 519.30 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 502.25 रुपये तक फिसला। अंत में यह 16.05 रुपये या 3.21% की बढ़त के साथ 516.35 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 05 अगस्त 2016)
Add comment