
टाटा केमिकल्स को वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में 202.96 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।
जो पिछले साल के मुकाबले 20.67% ज्यादा है। वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में कपनी को 168.19 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस समान अवधि में कंपनी की आय 2401.02 करोड़ रुपये से 16.16% घट कर 2,012.83 करोड़ रुपये हो गयी है। बीएसई में शुक्रवार को टाटा केमिकल्स के शेयर 19.90 रुपये या 4.37% की बढ़त के साथ 475.70 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह शेयर 482.90 रुपये तक ऊपर चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 456 रुपये तक फिसला। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 11,611.96 करोड़ रुपये का है। वर्तमान में यह शेयर 50 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 06 अगस्तर 2016)
Add comment