जम्मू ऐंड कश्मीर बैंक (Jammu & Kashmir Bank) ने कहा है कि बैंक ने निदेशक मंडल की बैठक 10 अगस्त को होगी।
निदेशक मंडल की इस बैठक में प्रति 10,00,000 रुपये अंकित मूल्य वाले कुल 1,000 करोड़ रुपये के असुरक्षित अधीनस्थ प्रतिदेय गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने पर विचार किया जायेगा, जिन्हें बैंक 1 या इससे अधिक किस्तों में जारी करेगा।
बीएसई में शुक्रवार को जम्मू ऐंड कश्मीर बैंक का शेयर 0.50 रुपये (0.75%) की बढ़त के साथ 67.60 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में बैंक के शेयर का उच्च स्तर 114.65 रुपये और निचला स्तर 56.45 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 06 अगस्त 2016)
Add comment