सोमवार के कारोबार में खबरों के कारण जो शेयर नजर में रहेंगे उनमें मंगलम सीमेंट, आंध्रा बैंक, 8के माइल्स, गुजरात इंडस्ट्रीज और यूनियन बैंक शामिल हैं।
आईएफजीएल रीफ्रैक्ट्रीज : कंपनी का लाभ बढ़ कर 4.5 करोड़ रुपये और कुल बिक्री बढ़ कर 73.3 करोड़ रुपये रही।
मंगलम सीमेंट : कंपनी की आमदनी 5.5% की बढ़त के साथ 22.5.2 करोड़ रुपये और लाभ 22.6 करोड़ रुपये रहा।
आईएफसीआई : कंपनी को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 110.28 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
आंध्रा बैंक : कंपनी को 31 करोड़ रुपये के लाभ के अलावा इसकी आमदनी 4,529 करोड़ रुपये से बढ़ कर 4,855.5 करोड़ रुपये रही।
बीएफ यूटीलिटीज : कंपनी का तिमाही मुनाफा 3.07 करोड़ रुपये और आमदनी 305.82 करोड़ रुपये रही।
8के माइल्स : कंपनी बोनस शेयर जारी करने के लिए निदेशक मंडल की मंजूरी लेगी।
रेप्रो इंडिया : कंपनी को 4.33 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 3 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
गुजरात इंडस्ट्रीज : कंपनी ने सोलर एनर्जी के साथ ऊर्जा खरीद समझौता किया है।
यूनियन बैंक : बैंक को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 166.32 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है, जो पिछ वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 518.78 करोड़ रुपये था। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2016)
Add comment