केएनआर कंस्ट्रक्शन को ठेका मिला है।
कंपनी को साझेदारी में हुबली-हॉस्पेट सेक्शन एनएच-63 को फोर लेन करने के लिए 1,334.70 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। बीएसई में केएनआर कंस्ट्रक्शन के शेयर शुक्रवार 599.95 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सोमवार को अच्छी बढ़त के साथ 604 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 624.90 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 591 रुपये तक फिसला। अंत में यह 17 रुपये या 2.83% की तेजी के साथ 616.95 रुपये पर बंद हुआ। 12 फरवरी 2016 को यह शेयर 408 रुपये तक नीचे गया था जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। 19 नवंबर 2015 को इसका 52 हफ्तों का सबसे उच्च स्तर 651.75 रुपये रहा था। (शेयर मंथन, 08 अगस्त 2016)
Add comment