मंगलवार के कारोबार में खबरों के कारण जो शेयर नजर में रहेंगे उनमें आइडिया, ल्युपिन, अपोलो टायर्स, अदाणी पोर्ट्स, टाटा ग्लोबल और पिरामल इंटरप्राइजेज शामिल हैं।
आइडिया : कंपनी के तिमाह लाभ में 36.1% की गिरावट हुई है, हालांकि कंपनी के राजस्व में 7.9% की बढ़त हुई है।
ल्युपिन : कंपनी आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
मैक्स फाइनेंशियल : कंपनी का तिमाही लाभ 24.7 करोड़ रुपये से बढ़ कर 107.1 करोड़ रुपये रहा।
अपोलो टायर्स : अपोलो टायर्स आज चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे घोषित करेगी।
यूनियन बैंक : बैंक छोटे एनपीए द्वारा 1,200 करोड़ रुपये वापस प्राप्त करने का लक्ष्य बना रहा है।
अदाणी पोर्ट्स : कंपनी आज अपने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजे पेश करेगी।
एसआरएफ : कंपनी का लाभ 113.4 करोड़ रुपये से 27.2% की बढ़त के साथ 144.2 करोड़ रुपये रहा।
नवनीत एजुकेशन : नवनीत एजुकेशन के तिमाही लाभ में 15.4% की बढ़त हुई और 98.4 करोड़ रुपये से बढ़ कर 113.6 करोड़ रुपये रहा।
टाटा ग्लोबल : टाटा ग्लोबल आज अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेगी।
पिरामल इंटरप्राइजेज : कंपनी गैर परवर्तनीय डिबेंचरों द्वारा 2,050 करोड़ रुपये जुटायेगी। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2016)
Add comment