बीएसई में आईडिया सेलुलर के शेयर में गिरावट है।
यह शेयर सोमवार के 103.10 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज 98.40 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में करीब 9.30 बजे कंपनी के शेयर में 4.05 रुपये या 3.93% की कमजोरी के साथ 99.05 रुपये पर चल रहा है। आईडिया सेलुलर का लाभ वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में 74.21% घट कर 220.41 करोड़ हो गया है। पिछले कारोबारी साल की पहली तिमाही में कंपनी को 854.81 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। हालँकि कंपनी की आमदनी इस अवधि 7.22% बढ़ कर 9,552.44 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी की आय 8909.08 करोड़ रुपये रही थी। कंपनी ने कल बाजार बंद होने के बाद नतीजों का एलान किया था। जिसका असर आज बाजार खुलते ही कंपनी के शेयर पर देखने को मिल रहा है। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2016)
Add comment