स्किपर को निदेशक मंडल से मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी को निदेशक मंडल से आसम में नये यूनिट की स्थापना की मंजूरी मिल गयी है। कंपनी इंजिनीयरिंग उत्पाद और पॉलिमर मोल्डेड उत्पाद के लिए इस यूनिट की स्थापना कर रही है। कंपनी ने इस यूनिट में लगभग 70 करोड़ रुपये का निवेश किया है। यह कंपनी इंजीनियरिंग उत्पाद के लिए 4 यूनिट और पॉलिमर उत्पाद के लिए 6 यूनिट होगा। प्रस्तावित यूनिट की क्षमता इंजिनीयरिंग उत्पाद के लिए 30,000 टन और पॉलिमर उत्पाद के लिए 7000 टन होगी। बीएसई में स्किपर के शेयर सोमवार 160.60 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 163.20 रुपये पर खुले। शुरुआती कारोबार में करीब 9.58 बजे कंपनी के शेयर 2 रुपये या 1.25% की मजबूती के साथ 162.60 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2016)
Add comment