
आर्चीज (Archies) ने अपने तिमाही नतीजे घोषित कर दिये हैं।
कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही के 0.21 करोड़ रुपये के लाभ के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में 0.95 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। इसके अलावा कंपनी की आमदनी भी 41.19 करोड़ रुपये से घट कर 39.95 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में आर्चीज का शेयर सोमवार के 23.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले कमजोरी के साथ 23.00 रुपये पर खुला। आज कारोबार के दौरान आर्चीज के शेयर में करीब साढ़े 10 बजे एक उछाल आयी, फिर लगातार गिरते रहने के बाद अंत के कुछ मिनटों में इसमें एक और उछाल आयी। कारोबार के अंत में आर्चीज का शेयर 0.55 रुपये या 2.38% की बढ़त के साथ 23.70 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2016)
Add comment