
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग, ल्युपिन, स्पाइसजेट, अपोलो टायर्स और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा शामिल हैं।
आर्चीज : कंपनी को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 0.95 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग : गुरुवार को 500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक होगी।
किलबर्न इंजीनियरिंग : कंपनी के तिमाही लाभ में 26.15% की बढ़त हुई है।
स्टीलकास्ट : स्टीलकास्ट को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 0.98 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
ल्युपिन : कंपनी का तिमाही लाभ 55.1% की बढ़त के साथ 882.6 करोड़ रुपये रहा।
स्पाइसजेट : कंपनी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ग्रेट इंडिपेंडेंस डे सेल ऑफर पेश किया है, जिसमें घरेलू हवाई टिकट का आधार किराया 399 रुपये रखा गया है।
अपोलो टायर्स : कंपनी का लाभ वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में 10.61% बढ़ कर 314.69 करोड़ रुपये हो गया है।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा : कंपनी आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
जेके टायर : कंपनी का तिमाही लाभ 14.3% घट कर 100.3 करोड़ रुपये हो गया।
एप्टेक : राकेश झुनझुनवाला ने कंपनी के 7 लाख शेयर प्रति 91.62 रुपये में खरीद लिये हैं। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2016)
Add comment