
वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही की तुलना में चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में एवीटी नेचुरल (AVT Natural) का लाभ 13.08% बढ़ा है।
पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हुए 5.81 करोड़ रुपये के लाभ के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी को 6.57 करोड़ रुपये का लाभ हुआ। इस बीच कंपनी की आमदनी भी 79.08 करोड़ रुपये से 6.05% बढ़ कर 83.87 करोड़ रुपये हो गयी।
बीएसई में एवीटी नेचुरल का शेयर मंगलवार के 33.55 रुपये के बंद स्तर की तुलना में गिरावट के साथ 33.00 रुपये पर खुला है। लगभग 11 बजे कंपनी के शेयर में एक उछाल आयी, मगर यह फौरन ही लाल रेखा के पास आ गया। करीब 12.10 बजे कंपनी का शेयर 0.05 रुपये या 0.15% की गिरावट के साथ 33.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2016)
Add comment