
वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही की तुलना में वित्त वर्ष 2016-17 की पहली तिमाही में आरएसडब्ल्यूएम (RSWM) के लाभ में 22.7% की बढ़त हुई है।
कंपनी का लाभ 29.08 करोड़ रुपये से बढ़ कर 35.68 करोड़ रुपये हो गया। इस बीच कंपनी की कुल आमदनी में 4.31% की बढ़त के साथ 730.14 करोड़ रुपये हो गयी, जो कि पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 699.95 करोड़ रुपये रही थी।
बीएसई में आरएसडब्ल्यूएम के शेयर में आज कमजोरी रही। गिरावट के साथ शुरुआत के बाद इसमें और गिरावट हुई। कंपनी का शेयर मंगलवार के 481.75 रुपये के बंद स्तर की तुलना में कमजोरी के साथ 468.00 रुपये पर खुला है। कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 31.85 रुपये या 6.61% की गिरावट के साथ 449.90 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2016)
Add comment