हिंदुस्तान कॉपर के शेयर में तेजी देखने को मिल रही है।
कंपनी ने देश के पहले निकल उत्पादन संयंत्र की शुरुआत कर दी है। कंपनी का यह संयंत्र झारखंड के घाटशिला में स्थित है। बीएसई में कंपनी के शेयर में शानदार बढ़त है। बीएसई में कंपनी के शेयर आज शुक्रवार को हल्की मजबूती के साथ 59.60 रुपये पर खुले। पूर्वाह्न करीब 11.10 बजे कंपनी के शेयर 3.70 रुपये या 6.26% की बढ़त के साथ 62.80 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 5,468.05 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह शेयर 20 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 12 अगस्त 2016)
Add comment